Coronavirus से बचाने के लिए Telangana के शख्स ने बकरियों को बांधा मास्क, Viral | वनइंडिया हिंदी

2020-04-10 198

After a tiger tested positive for the novel coronavirus in the US, A Venkateshwara Rao, a resident of Kallur Mandal in the Khammam district of Telangana, covered his goats' muzzles with masks in a bid to protect them from Covid-19.

वेंकटेश्वर राव ने बताया कि मेरे पास 20 बकरियां हैं और मेरा परिवार पूरी तरह से उन पर निर्भर है क्योंकि हमारे पास खेती के लिए कोई जमीन नहीं है। कोरोना वायरस के बारे में सुनने के बाद मैं जब भी घर से बाहर निकलता हूं तो मास्क पहनता हूं। इस घातक वायरस से बाघों के संक्रमित होने की खबर सुनने के बाद मैंने अपनी बकरियों को मास्क बांधना शुरू कर दिया। मैं खुद मास्क पहन रहा हूं, इसलिए मैंने भी जंगल क्षेत्र में अपने बकरियों के लिए मास्क लेने का फैसला किया।

#Coronavirus #COVID-19 #GoatsMask #Telangana

Videos similaires